किशनगढ़(अजमेर).मार्बल सिटी किशनगढ़ में पुलिस ने पुखराज जाट हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. 15 दिन पहले हुए इस हत्या में पत्नी ही पति की कातिल निकली. मामले के अनुसार बजरंग कॉलोनी निवासी पुखराज जाट 22 फरवरी को लापता हो गया था. इस संबंध में उसके भाई दिलीप जाट ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसकी पत्नी लीला जाट और उसके प्रेमी रामस्वरूप चौधरी पर उसकी हत्या करने का संदेह जताया था.
उसने रिपोर्ट में बताया कि पुखराज ने 2 साल पहले लीला जाट से कोर्ट मैरिज की थी और शादी के बाद उनके एक बच्ची अनुप्रिया भी हुई थी. शादी के बाद रामस्वरूप जाट और टिकावड़ा निवासी सुरेन्द्र लीला और पुखराज की पुत्री का अपहरण कर ले गए. आरोपियों ने पुखराज के साथ मारपीट भी की, जिस पर उसने गांधीनगर थाने में रामस्वरूप और सुरेंद्र के खिलाफ लीला को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ेंःकोरोना वायरस: जयपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भिजवाया था. जेल जाने के दौरान ही रामस्वरूप ने पुखराज को मौत के घाट उतारने का फैसला किया. जेल से निकलने के बाद आरोपी ने लीला की मां रामकन्या को बातों में उलझाकर पति पुखराज से अलग रह रही लीला से शादी कराने के लिए तैयार कर लिया. मां रामकन्या की बातों में आकर लीला रामस्वरूप के सम्पर्क में आ गई और दोनों ने मिलकर पुखराज की हत्या कर दी साथ ही बेटी अनुप्रिया को हासिल करने की प्लानिंग बना ली.परिजन की रिपोर्ट पर अलर्ट हुई पुलिस ने लीला और उसके प्रेमी रामस्वरूप को थाने बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों प्रेमियों ने पुखराज की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया.
एडिशनल एसपी किशनसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में लीला और उसके प्रेमी रामस्वरूप पुखराज को लीला के घर बजरंग कॉलोनी बुलाया, जहां पर लीला ने पुखराज को जमकर शराब पिलाई और देर रात्रि गहरी नींद में सोने पर उसने प्रेमी रामस्वरूप को बुलाया और उसने आते ही धारदार हथियार से पुखराज की गर्दन पर वार कर दिया. जिसके चलते गर्दन धड़ से अलग हो गई.
पढ़ेंः6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव