जयपुर.प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया को लेकर यूथ कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है. चुनाव प्रक्रिया में एप के जरिए वोटिंग करने को लेकर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने आपत्तियां दर्ज की है. इसको लेकर यूथ कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा और सह प्रभारी विनित कम्बोज ने प्रत्याशियों और यूथ नेताओं से चर्चा कर आपत्तियां ली हैं. लेकिन चुनाव प्रक्रिया में बदलाव को लेकर फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है.
एप के जरिए वोटिंग का यूथ कांग्रेस में विरोध प्रभारी और सह प्रभारी ने खानापूर्ति के लिए आपत्तियां ले ली हैं. लेकिन बचे 10 दिनों में मतदान प्रक्रिया में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इस चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया में यूथ कांग्रेस के सदस्यों के मेम्बरशिप के समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मतदान के दौरान एप के जरिए ओटीपी जाएगा. लेकिन प्रदेश यूथ कांग्रेस के सैकड़ों ऐसे सदस्य हैं, जिनके मोबाइल नंबर बदल गए हैं, ऐसे में वो मतदान नहीं कर सकेंगे.
पढ़ें-खबर का असरः पुलवामा शहीद रोहिताश लांबा के परिवार से किए गए अधूरे वादे होंगे पूरे, शिक्षा मंत्री ने दिया ये आश्वासन
वहीं अगर किसी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर है और ओटीपी की प्रक्रिया में तकनीकी खराबी आती है तो मतदान होगा या नहीं इसके लिए भी कोई जवाबदेही नहीं है. प्रभारी और सह प्रभारी ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए आपत्तियां ले ली हैं. यूथ कांग्रेस चुनाव की इस प्रक्रिया से काफी तादाद में सदस्य असमंजस की स्थिति में हैं.
ऐसे में इसका सीधा नुकसान प्रत्याशियों को होगा. इसलिए प्रत्याशी अब एप से मतदान कराने के विरोध में हैं. प्रभारी पलक वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूथ नेताओं की जो शिकायत आती है, वो राष्ट्रीय नेतृत्व को देंगे जिसपर निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा. चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के लिए प्रभारी पलक वर्मा ने साफ तौर पर मना कर दिया हैं.
पढ़ें-Special: जयपुर के नगर निगम में मिले हेरिटेज दस्तावेज, उर्दू और फारसी भाषा में लिखी मिली सन् 1881 की जन्म-मृत्यु बहियां
गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार युवा कांग्रेस चुनाव के लिए 4.50 लाख मतदाता है. 18 से 21 फरवरी तक प्रत्येक 50 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा. युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. NSUI के तीन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर, सुमित भगासरा और राकेश मीणा चुनावी मैदान में हैं, जबकि निवर्तमान उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.