अजमेर.भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर विधानसभा से विधायक वासुदेव देवनानी और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने बेरोजगारों, किसानों और आम जनों से किया गया वादा अब तक पूरा नहीं किया है. जिसके चलते जनता अब खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पूर्व में चलाई गई जनहितकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है. जिससे जनता को खासा नुकसान हुआ है. देवनानी ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने हाल ही में पंचायतों का पुनर्गठन किया है. उन्होंने कहा कि 2011 में जनगणना हुई थी, जिसके चलते भाजपा ने पंचायतों का पुनर्गठन किया था. लेकिन, कांग्रेस ने बिना जनगणना के कांग्रेसी करण करने के लिए पंचायतों का पुनर्गठन करके लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.