नसीराबाद (अजमेर). देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. बता दें कि इन दिनों अजमेर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिससे नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल भी हरकत में आ गए हैं. जिसके चलते उन्होंने प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
नसीराबाद में बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस करा रही कसरत
अजमेर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिसके चलते नसीराबाद में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जिसे ध्यान में रखते हुए नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल ने क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवा दी है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां प्रवेश ना कर सके.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
बता दें कि नसीराबाद से अजमेर की दुरी मात्र 20 किलोमीटर है. जिसके चलते कोरोना का खतरा यहां भी मंडराने लगा है. वहीं डिप्टी बृज मोहन असवाल ने बताया कि अजमेर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए नसीराबाद में कड़ी नाकाबंदी की जा रही है. साथ ही इस बात पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति नसीराबाद में प्रवेश ना कर सके.