राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस करा रही कसरत - ajmer corona hotspot

अजमेर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिसके चलते नसीराबाद में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जिसे ध्यान में रखते हुए नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल ने क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवा दी है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां प्रवेश ना कर सके.

ajmer news, rajasthan news, hindi news, ajmer corona hotspot
लॉकडाउन को लेकर नसीराबाद में पुलिस सख्त

By

Published : Apr 23, 2020, 7:03 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. बता दें कि इन दिनों अजमेर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिससे नसीराबाद डिप्टी बृज मोहन असवाल भी हरकत में आ गए हैं. जिसके चलते उन्होंने प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन को लेकर नसीराबाद में पुलिस सख्त
कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पुलिस ने अब ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बता दें कि सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर हल्का बल प्रयोग कर रहें हैं. जिसके चलते वह लोगों को कभी मुर्गा बना रहे हैं तो कभी उठक बैठक करवा रहे हैं. वहीं डिप्टी बृज मोहन असवाल की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह घर पर ही रहें. सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत व सदर थाना सीआई दिनेश जीवनानी इलाकों और गली– मोहल्लों में भी निरंतर गश्त कर रहे हैं. साथ हीं लोगों को मास्क लगाने तथा घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल, फल, किराने की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन लोगों को सामान खरीदने के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

बता दें कि नसीराबाद से अजमेर की दुरी मात्र 20 किलोमीटर है. जिसके चलते कोरोना का खतरा यहां भी मंडराने लगा है. वहीं डिप्टी बृज मोहन असवाल ने बताया कि अजमेर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए नसीराबाद में कड़ी नाकाबंदी की जा रही है. साथ ही इस बात पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति नसीराबाद में प्रवेश ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details