अजमेर. जिले की केकड़ी पुलिस ने शुक्रवार को लूट और चोरी की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर केकड़ी पुलिस ने लूट और चोरी गेंग का सरगना बोराड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव निवासी राजू बैरवा को गिरफ़्तार किया है.
केकड़ी पुलिस ने चोरी और लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार - rajasthan
अजमेर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए केकड़ी पुलिस ने शुक्रवार को लूट और चोरी की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया है.
चोरी व लूट का आरोपी गिरफ्तार
गैंग के सदस्य केकड़ी और सरवाड़ इलाके लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है. एसपी के आदेशानुसार एडिशनल एसपी और पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में केकड़ी थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा की टीम ने कारवाई को अंजाम दिया है. टीम में हैड कांस्टेबल सुखराम, कांस्टेबल रामराज, शोभाराम, केदार और रामेश्वरलाल शामिल थे.