अजमेर. शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ रविवार को कड़ी कार्रवाई की गई है. थाना क्षेत्र में विमला मार्केट में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
अजमेर: खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया डंडा, मचा हडकंप - राजस्थान
अजमेर में पुलिस ने रविवार को कई शराब ठेकों पर बैठक कर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की ओर से खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ नकेल कसी जा रही है.
प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मय जाब्ता गश्त के दौरान कई शराब ठेकों और बीयर बार पर कार्रवाई के लिए गए. वहीं पुलिस ने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करने के लिए न्यू मैजिस्टिक के समीप लगे ठेला कर्मियों को व्यवस्थित किया जिससे यातायात सुगम हो सके और बाजारों में काफी देर तक जाम ना लगे इसको लेकर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई.
शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते खुलेआम शराब पीने वालों पर पुलिस द्वारा नकेल कसी जा सकेगी. प्रशिक्षु आईपीएस ने शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिग्गी बाजार, विमला मार्केट, केसरगंज, न्यू मैजिस्टिक सिनेमा के आसपास कई इलाकों में कार्रवाई की गई.