अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार शाम को अजमेर पहुंचीं. राजे का पहले किशनगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद वो सीधे कायड़ विश्रामस्थली पहुंचीं और जनसभा स्थल का जायजा लिया. जबकि दूसरी ओर विश्रामस्थली में ही स्थाई बीजेपी कार्यालय में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल समेत कई वरिष्ठ नेता उनका इंतजार कर रहे थे.
कुछ देर नेताओं ने राजे का इंतजार किया, फिर सभी जनसभा स्थल की ओर चल पड़े. पहले विधायक वासुदेव देवनानी जनसभा स्थल की ओर रवाना हुए तो पीछे-पीछे सभी नेता भी जनसभा स्थल पर मंच की ओर पहुंच गए. वसुंधरा राजे के आने से कुछ पहले ही हो रही तेज बारिश थम गई थी. लिहाजा, सभा स्थल पर कीचड़ हो गया. ऐसे में राजे तक पहुंचने के लिए स्थानीय नेताओं को कीचड़ में चलकर पहुंचना पड़ा. बाद में विश्रामस्थली पर ही अस्थाई बीजेपी कार्यालय में वसुंधरा राजे पहुंचीं, जहां कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान जनसभा व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों से चर्चा की. राजे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलका गुर्जर से भी चर्चा की.