राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के केकड़ी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने फूल बरसाकर बढ़ाया उत्साह - केकड़ी न्यूज

केकड़ी में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसके बाद स्थानीयवासियों ने पुलिस के ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका आभार जताया.

Kekdi news  Ajmer news  राजस्थान न्यूज
पुलिस पर पुष्प वर्षा

By

Published : Apr 5, 2020, 9:34 PM IST

केकड़ी (अजमेर). प्रदेश में एक तरफ स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की खबरें आ रही हैं. वहीं अजमेर की केकड़ी से दिल को छुनेवाली खबर आई है. केकड़ी में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने कोरोना वॉरियर्स पर फूल की वर्षा कर मनोबल बढ़ाया. वहीं इस दौरान पुलिस ने सभी से कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की.

पुलिस पर पुष्प वर्षा

देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावी कदम के बीच कोरोना की जंग मे लड़ रहे कोरोना वारियर्स पर कई जगह पत्थर फेकें जा रहे है, तो कई जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं केकड़ी में रविवार को पुलिस की ओर से निकाले गए फ्लैग मार्च पर लोगों ने घरों के उपर से पुष्प वर्षा की. लोगों ने पुष्प वर्षा करके इन कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाया है और उत्साहवर्धन किया है. एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा के नेतृत्व मे निकाले गए फ्लैग मार्च पर लोगों की और से फूलों की बरसात की गई. जिससे इन कोरोना वारियर्स का हौसला आफजाई कर उत्साहवर्धन किया गया

पुलिस थाने से शुरु हुआ फ्लैग मार्च

कोटा मार्ग, भैरु गेट, सदर बाजार, खिड़की गेट, घंटाघर, काजीपुरा सहित जूनियां, देवगांव और बघेरा कस्बे में फ्लैगमार्च कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घरों में ही रहने की अपील की. इस दौरान बघेरा कस्बे में भी छतों से लोगों ने फूलों की बारिश की है.

उपखंड कार्यालय में हुई बैठक

इधर केन्द्र सरकार के लॉकडाउन के तहत 14वें दिन भी केकड़ी के बाजार पूरी तरह से बंद रहे हैं. रविवार को आवश्यक सेवाओं की किराना व फल-सब्जी की दूकानें भी बंद रही है. सोमवार को बाजार में किराना और फल-सब्जी की दूकानें खुलेगी.

यह भी पढ़ें.कोरोना को लेकर अजमेर प्रशासन मुस्तैद, War Room से मिलेगी पल-पल की जानकारी

उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना को सतर्कता बरतने और प्रशासनिक इंतजामों पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details