केकड़ी (अजमेर). प्रदेश में एक तरफ स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की खबरें आ रही हैं. वहीं अजमेर की केकड़ी से दिल को छुनेवाली खबर आई है. केकड़ी में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने कोरोना वॉरियर्स पर फूल की वर्षा कर मनोबल बढ़ाया. वहीं इस दौरान पुलिस ने सभी से कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की.
देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावी कदम के बीच कोरोना की जंग मे लड़ रहे कोरोना वारियर्स पर कई जगह पत्थर फेकें जा रहे है, तो कई जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं केकड़ी में रविवार को पुलिस की ओर से निकाले गए फ्लैग मार्च पर लोगों ने घरों के उपर से पुष्प वर्षा की. लोगों ने पुष्प वर्षा करके इन कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाया है और उत्साहवर्धन किया है. एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा के नेतृत्व मे निकाले गए फ्लैग मार्च पर लोगों की और से फूलों की बरसात की गई. जिससे इन कोरोना वारियर्स का हौसला आफजाई कर उत्साहवर्धन किया गया
पुलिस थाने से शुरु हुआ फ्लैग मार्च
कोटा मार्ग, भैरु गेट, सदर बाजार, खिड़की गेट, घंटाघर, काजीपुरा सहित जूनियां, देवगांव और बघेरा कस्बे में फ्लैगमार्च कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घरों में ही रहने की अपील की. इस दौरान बघेरा कस्बे में भी छतों से लोगों ने फूलों की बारिश की है.