राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ADA के खिलाफ किया प्रदर्शन - अजमेर न्यूज़

अजमेर में बोराज गांव के राणा का तालाब बस्ती के लोगों ने अजमेर विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर मूलभूत विकास कार्यों की मांग है. इस बस्ती के 125 घरों के लोग 8 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

Boraj village of Ajmer, अजमेर न्यूज़
अजमेर के बोराज गांव में लोगों ने की मूलभूत विकास कार्यों की मांग

By

Published : Jul 26, 2020, 4:18 AM IST

अजमेर.जिले में बोराज गांव के राणा का तालाब बस्ती के 125 घरों के लोग 8 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ये इलाका अजमेर विकास प्राधिकरण के दायरे में आने के बावजूद विकास के मामले में पीछे छूट गया है. इस कारण इस क्षेत्र के लोगों का जीवन कई दिक्कतों का सामने करते हुए गुजर रहा है. ऐसे में लोगों ने अजमेर विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जाहिर की है.

बोराज गांव के राणा का तालाब बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं की मांग 8 साल से कर रहे है. लोगों ने क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर विकास प्राधिकरण से मूलभूत विकास कार्यों की मांग की है. लेकिन, उनकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पढ़ें:जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

राणा का तालाब बस्ती के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सड़क और नालियां नहीं हैं. इस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. बारिश के मौसम में मकानों में पानी घुस जाता है. ऐसे में जहरीले सांप और कीड़ों का डर बना रहा है. वहीं, बीमारी का खतरा भी रहता है.

लोगों ने बताया कि क्षेत्र में 4 दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई होती है. उसमें भी प्रेशर से पानी नहीं आता. क्षेत्र के मकानों में बिजली कनेक्शन है, लेकिन वो भी सिंगल फेज है. इससे बिजली के उपकरण नहीं चलते. एक क्षेत्रवासी ने अजमेर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाए है.

पढ़ें:जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर

वहीं, लोगों ने विधायक वासुदेव देवनानी से मांग की है कि वो विधायक कोटे में मिलने वाली 2 करोड़ रुपये की राशि में से 50 लाख रुपये क्षेत्र के विकास के कार्यों के लिए स्वीकृत करें. क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि सड़क, नाली, पेयजल और बिजली की समस्या का निराकरण विधायक और अजमेर विकास प्राधिकरण जल्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details