राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में दिखा पैंथर का मूवमेंट, डियर पार्क में हिरण का शिकार करते हुए कैमरे में कैद

पुष्कर में बुधवार की रात क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट देखी गई. एक पैंथर ने डियर पार्क में एक हिरण का शिकार किया. पैंथर की सूचना पर वन विभाग की टीम हरकत में आ गई.

Rajasthan news, पुष्कर में पैंथर के मूवमेंट
पुष्कर के डियर पार्क में पैंथर ने किया हिरण शिकार

By

Published : Mar 25, 2021, 10:46 AM IST

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में देर रात पैंथर के मूवमेंट से दहशत फैल गई है. पुष्कर के डियर पार्क में पैंथर ने एक हिरण का शिकार किया. बता दें कि डियर पार्क अजमेर-पुष्कर मुख्य सड़क से चंद कदमों की दूरी पर है. पैंथर के मूमेंट की सूचना मिलते ही वन विभाग भी हरकत में आ गया है.

पुष्कर के डियर पार्क में पैंथर ने किया हिरण शिकार

पुष्कर में बुधवार देर रात को डियर पार्क में पैंथर की मौजूदगी से कस्बे में दहशत फैल गई. अरावली पर्वत माला की श्रखंला नाग पहाड़ी पर कुछ दिनों से पैंथर की मूवमेंट की सूचना आ रही थी लेकिन इस बार पैंथर खुद डियर पार्क में आ गया. बता दें कि दिन के वक्त डियर पार्क के बाहर हिरणों को देखने के लिए देशी सैलानियों का जमघट लगा रहता है. डियर पार्क में अनेक हिरण है. पैंथर ने देर शाम को डियर पार्क में प्रवेश कर एक हिरण का शिकार कर अपनी भूख शांत की. कई घंटों तक पैंथर डियर पार्क में मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार पर विधायकों के साथ आवास आवंटन में भेदभाव का आरोप, बीजेपी नेता ने स्पीकर को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को डियर पार्क में पैंथर की सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए है. गौरतलब है कि लंबे अरसे से अरावली पर्वत माला से जुड़ी इन चोटियों पर पैंथर के मूवमेंट की खबरें लगातार आ रही थी. यह पहला मौका था, जब कैमरे में शिकार करते पैंथर की तस्वीरे कैमरे में कैद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details