राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरी की तर्ज पर अजमेर में निकलेगी रथयात्रा, 11 जुलाई तक होगा महोत्सव - अजमेर

पुरी में जगदीश रथयात्रा की तरह अजमेर में भी जगन्नाथ भगवान रथयात्रा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा. 4 जुलाई से 11 जुलाई तक जनकपुरी गंज में महोत्सव का आयोजन होगा. 4 और 11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी.

अजमेर में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

By

Published : Jul 2, 2019, 8:00 PM IST

अजमेर. शहर में श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के तत्वधान में जगन्नाथ भगवान रथयात्रा महोत्सव का आयोजन 4 जुलाई से 11 जुलाई तक जनकपुरी गंज में होगा. महोत्सव में भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रंगार और जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भक्तों को बांटने वाला अटका प्रसाद मुख्य आकर्षण होगा.

अजमेर में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा ने जनकपुरी में प्रेस वार्ता करके कार्यक्रम की जानकारी दी. धड़े के अध्यक्ष दीपचंद श्रीया ने बताया कि 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. 5 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक जगदीश महात्यम का ज्ञानार्जन हरिश्चंद्र व्यास की ओर से किया जाएगा इसके बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती और विभिन्न झांकियों में भगवान जगन्नाथ के दर्शन लाभ होंगे. साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायकों की ओर से भक्ति रस धारा बहेगी. जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर विशेष प्रसाद अटका जो कि पारंपरिक तरीके से बनाया जाएगा उसे भक्तों को वितरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 3 दिन नानी बाई का मायरा का भी आयोजन होगा.


धड़े के उपाध्यक्ष और महोत्सव समिति के संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि जगन्नाथ महोत्सव के पहले दिन दिव्य मुरारी बापू, पुष्कर चित्रकूट धाम के महंत गिरीश पाठक, साध्वी अनादि सरस्वती अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि रथयात्रा के पूरे मार्ग में भगवान जगन्नाथ के भक्तों द्वारा रथ को हाथों से खींच कर पुण्य लाभ कमाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को पुनः रथ यात्रा जनकपुरी से विभिन्न मार्गो से होते हुए जगदीश मंदिर पहुंचेगी. डीडवानिया ने बताया कि महोत्सव में भगवान जगन्नाथ का नयनाभिराम श्रृंगार और पारंपरिक अटका प्रसाद मुख्य आकर्षण होगा.


अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा और महोत्सव की तैयारियों में जुट गया है. पदाधिकारियों ने रथ यात्रा एवं महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भक्तों के जुटने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details