अजमेर. शहर में श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के तत्वधान में जगन्नाथ भगवान रथयात्रा महोत्सव का आयोजन 4 जुलाई से 11 जुलाई तक जनकपुरी गंज में होगा. महोत्सव में भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रंगार और जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भक्तों को बांटने वाला अटका प्रसाद मुख्य आकर्षण होगा.
श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा ने जनकपुरी में प्रेस वार्ता करके कार्यक्रम की जानकारी दी. धड़े के अध्यक्ष दीपचंद श्रीया ने बताया कि 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. 5 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक जगदीश महात्यम का ज्ञानार्जन हरिश्चंद्र व्यास की ओर से किया जाएगा इसके बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती और विभिन्न झांकियों में भगवान जगन्नाथ के दर्शन लाभ होंगे. साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायकों की ओर से भक्ति रस धारा बहेगी. जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर विशेष प्रसाद अटका जो कि पारंपरिक तरीके से बनाया जाएगा उसे भक्तों को वितरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान 3 दिन नानी बाई का मायरा का भी आयोजन होगा.