अजमेर.29 अप्रैल को अजमेर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं एनएसयूआई के राजस्थान प्रभारी शहर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही "अब युवा देगा जवाब" के नाम से एक अभियान की शुरुआत की.
अजमेर में NSUI का 'अब युवा देगा जवाब' अभियान का आगाज - campaign
एनएसयूआई के राजस्थान प्रभारी शहर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ ही "अब युवा देगा जवाब" के नाम से एक अभियान की शुरुआत की.
एनएसयूआई ने अब युवा देगा जवाब" अभियान की शुरुआत की.
इस अभियान के तहत संगठन के सभी कार्यकर्ता युवा से संपर्क करके मोदी सरकार की विफलता को बताएंगे. साथ ही उनसे एक फॉर्म भरवाया जाएगा. वहीं फॉर्म को राजस्थान एनएसयूआई प्रभारी उमेश तंवर ,अजमेर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नवीन सोनी और कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने सभी कार्यकर्ताओं को बांटे और सभी युवाओं से कांग्रेस के पक्ष में मत डलवाने के भी निर्देश दिए हैं.