राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pradeep Mishra Pushkar Tour : पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार पुष्करर में करेंगे ब्रह्मा-शिव पुराण की कथा - ब्रह्मा शिव पुराण की कथा

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से तीर्थ गुरु पुष्कर में पहली बार शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा. वे ब्रह्मा की नगरी में पहली बार ब्रह्म-शिव पुराण की कथा का भी वाचन करने जा रहे हैं. 5 से 11 जुलाई तक कथा का आयोजन होगा.

Pradeep Mishra Pushkar Tour
पंडित प्रदीप मिश्रा

By

Published : Jun 25, 2023, 5:58 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

अजमेर. अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में ब्रह्मा-शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे. श्रद्धालुओं में कथा के आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. वहीं, कथा आयोजन समिति की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को खाने, पीने, रहने और कथा में किसी तरह की असुविधा ना हो, उसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है.

समिति के पदाधिकारी उमेश गर्ग ने बताया कि कथा के सफल आयोजन के लिए तीर्थराज पुष्कर के जल और गौमाता का पूजन के साथ रविवार को कार्यक्रम स्थल की धरती का पूजन किया गया. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर में विभिन्न धर्मशालाओं में कमरे बुक करवाए गए हैं. आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल, खाद्य सामग्री, कथा स्थल पर किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसके लिए समिति की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं.

पढ़ें :Pandit Pradeep Mishra: "कुबेरेश्वर धाम में नहीं होती तंत्र-मंत्र की साधना, रुद्राक्ष को पानी में डालकर देखो क्या होता है"

पुष्कर को लोग भी दिल खोलकर इस पुण्य कार्य में सहयोग कर रहे हैं. पंडाल में अन्न जल की कोई कमी नहीं रहेगी. कथा स्थल पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई है. यह निश्चित रूप से समाज में चेतना लाएगी और यह अजमेर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए फलदाई होगी. गर्ग ने बताया कि बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहेगी. उन्होंने वृद्ध जनों से अपील की है कि वह घरों में ही धार्मिक चैनल के माध्यम से कथा का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपने साथ पानी की बोतल और छाता जरूर लेकर आएं.

माता की इच्छा का किया सम्मान : कथा आयोजन परिवार के सदस्य अमित खंडेलवाल ने बताया कि उनकी माता को पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन की काफी इच्छा थी. उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए आयोजन समिति बनाई गई. पंडित प्रदीप मिश्रा से पुष्कर में कथा के लिए आग्रह किया गया. पंडित मिश्रा ने सहर्ष ही कथा वाचन की सहमति दी है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. कथा के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों को मैं और मेरे परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं. धर्म परायण सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वह जरूर आएं और कथा का आनंद लें.

पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से ब्रह्मा-शिव पुराण का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में 6 दिन की कथा में लाखों लोग आएंगे. यही वजह है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी सक्रिय हो गए हैं. पुष्कर मेला ग्राउंड में कथा स्थल पर रविवार को हुए भूमि पूजन में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस से पुष्कर के पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, बीजेपी से पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details