राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में मिलेगा लग्जरी एहसास, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकता है संचालन - वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाएं

लग्जरी सुविधाओं से लैस राजस्थान में चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन में आधुनिक तकनीक वाली सुविधाएं होंगी. ट्रेन का संचालन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से किया जा सकता है.

luxury facilities in Vande Bharat express train
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में मिलेगा लग्जरी एहसास, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकता है संचालन

By

Published : Mar 27, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:48 PM IST

वंदे भारत ट्रेन में मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

अजमेर. प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हो चुका है. रविवार को अजमेर से आबूरोड ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ. इसमें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाया गया. 28 अप्रैल को ट्रेन जयपुर के लिए रवाना होगी. वहीं अप्रैल के पहले सप्ताह से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की भी संभावना है. फिलहाल मेंटेनेंस और ट्रायल के लिए ट्रेन अजमेर के मदार स्टेशन पर है.

सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा ने ट्रेन का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने उमकीं मेधा कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की. शर्मा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाएं काफी बेहतर हैं. ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेन के संचालन के लिए ट्रैक बिल्कुल फिट है. ट्रायल के दौरान सभी आवश्यक तकनीकी और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. ट्रेन का अप्रैल के प्रथम सप्ताह में संचालन शुरू होगा. हालांकि अभी तक संचालन की डेट निर्धारित नहीं हुई है. अजमेर से दिल्ली यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. बुधवार को अजमेर के मदार डिपो में ट्रेन का मेंटेनेंस होगा.

पढ़ेंःRajasthani flavor in Vande Bharat वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में राजस्थानी जायका, अलग से देना होगा चार्ज

यह होंगी ट्रेन में सुविधाएंः वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को लग्जरी का एहसास होगा. ट्रेन के सभी कोच में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा एक्सटिंग्विशर, इमरजेंसी बटन और फर्स्ट एड किट भी ट्रेन में लगाए गए हैं. ट्रेन के टॉयलेट का गेट ऑटोमेटिक है जो टच करने पर खुलेगा. इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के टॉयलेट कोच में हैं. कोच में सीटिंग अरेंजमेंट्स में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास होगी. एग्जीक्यूटिव क्लास में सीट को आवश्यकतानुसार घुमाया भी जा सकता है. बताया जा रहा है कि चेयर कार का किराया न्यूनतम 800 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1800 रुपए तक हो सकता है.

लग्जरी है पायलट का रूमः वंदे भारत ट्रेन में पायलट रूम भी लग्जरी है. वातानुकूलित होने के साथ-साथ अत्याधुनिक ट्रेन संचालन करने के फीचर्स डैशबोर्ड पर दिए गए हैं. स्पीड कम और ज्यादा करने के लिए ऑटोमेटिक स्विच सिस्टम है. ट्रेन एक बटन में स्टार्ट होगी. ट्रेन चलने पर वाइब्रेशन और आवाज का एहसास भी रेल में बैठे यात्रियों को नहीं होगा. हर कोच में तापमान नियंत्रक के लिए एक नियंत्रक बटन है. हर पैसेंजर की सीट के पास कूलिंग को नियंत्रण करने के लिए स्विच दिए गए हैं.

पढ़ेंःवंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली जयपुर की दूरी मात्र 3 घंटे में होगी तय, जल्द शुरू होने की उम्मीद

यात्रियों को पता लगेगा अगला स्टेशनःवंदे भारत ट्रेन में हर कोच में डिस्प्ले बोर्ड लगा है. इस बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी होगी. साथ ही इस बारे में अनाउंसमेंट भी होगा. इसके अलावा इमरजेंसी नंबर और आवश्यक जानकारियां भी डिस्प्ले बोर्ड पर आती रहेंगी. रेल कर्मचारी कोच में ही खाद्य सामग्री लेकर पहुंचेंगे. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्विच और स्पीकर भी लगाया गया है. पायलट तक यदि कोई मैसेज पहुंचाना है, तो इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पढ़ेंःVande Bharat train photos: दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फोटोज सबसे पहले देखें ईटीवी भारत पर

अपग्रेड है इलेक्ट्रिक सिस्टमः ट्रेन की स्पीड में कमी ना आए इसके लिए इलेक्ट्रिक सिस्टम भी अपग्रेड किया गया है. हाई राइज पैनल सिस्टम ट्रेन में लगाया गया है. यह पैनल इलेक्ट्रिक लाइन की कम और ज्यादा ऊंचाई होने पर ऑटोमेटिक काम करेगा. ताकि ट्रेन में बिजली की सप्लाई बनी रहे. ट्रेन के सभी गेट ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन के रुकने के बाद ही कोच के गेट अपने आप खुलते हैं और चलने पर बंद हो जाते हैं.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details