राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने दरगाह सदर के खिलाफ खोला मोर्चा...लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - Ajmer Khwaja Garib Nawaz

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के सदर अमीन खान पठान पर जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने के बाद हाजी शेख जुल्फिकार चिश्ती ने प्रेस वार्ता कर योजनाबद्ध तरीके से पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज , अजमेर दरगाह कमेटी न्यूज

By

Published : Sep 9, 2019, 7:48 PM IST

अजमेर. जिले में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के सदर अमीन खान पठान ने दरगाह खादिम जुल्फिकार चिश्ती पर जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद हाजी शेख जुल्फिकार चिश्ती ने प्रेस वार्ता कर योजनाबद्ध तरीके से पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने दरगाह सदर के खिलाफ खोला मोर्चा

जुल्फिकार चिश्ती ने कहा कि दरगाह कमेटी के सदर और अन्य लोग भ्रष्टाचार व अन्य मामलों को छुपाने के लिए और उसकी आवाज को बुलंद करने वालों पर व्यवस्था पूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. जुल्फिकार ने सोमवार को इस मामले को लेकर अजमेर एसपी से मानहानि का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. जुल्फिकार का कहना है कि अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन खान पठान और दरगाह कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने की नियत से दरगाह थाने में मामला दर्ज करवाया है जो कि बिल्कुल गलत है.

पढ़ें- महामहिम नहीं माननीय ही ठीक है और हां गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं: कलराज मिश्र

दरगाह खादिम ने कहा कि अमीन खान पठान पर कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार किया था और सीमाएं पार किए. इसी मामलों को उजागर करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जुल्फिकार ने कहा कि वह शनिवार को भी केवल बातचीत करने के लिए ही गए थे, जो कि सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं भी विरोधाभास जैसी स्थिति नहीं दिखाई दी. ऐसे में जबरन मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाने की केवल मात्र कोशिश की जा रही है. जुल्फिकार ने कहा कि वह हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इस मामले को लेकर अजमेर एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई गई कि वह झूठा मुकदमा करने वालों पर ठोस कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details