राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा, पहले दिन हुए प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र के एग्जाम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 के तहत शनिवार को प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं, रविवार को तृतीय और चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी.

Junior Law Officer Examination,  Junior Law Officer Examination 2023
कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 8:59 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शनिवार को कनिष्ठ विधि अधिकारी ( विधि एवं विधिक कार्य विभाग ) परीक्षा 2023 के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षाओं का आयोजन किया. परीक्षा का आयोजन चार जिलों में 235 परीक्षा केंद्रों पर हुआ.

परीक्षा के प्रथम पेपर में 29.04 फीसदी और दूसरे पेपर में 29.17 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. बता दें कि परीक्षा के लिए 70 हजार 579 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस परीक्षा के तहत रविवार को तृतीय और चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का सफल आयोजन हुआ है.

पढ़ेंः RPSC : आरएएस भर्ती 2021 के साक्षात्कार का अंतिम चरण 6 से 17 नवंबर तक, 297 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार

उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 70 हजार 579 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. परीक्षा का आयोजन चार जिलों में 235 परीक्षा केंद्रों पर हुआ है. इनमें अजमेर में 48, जयपुर में 114, जोधपुर में 48 एवं उदयपुर में 25 परीक्षा केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच हुई. इस परीक्षा में 20 हजार 498 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 50 हजार 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच हुई. 20 हजार 591 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 49 हजार 988 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

पढ़ेंः RPSC: आरएएस प्री 2023 परीक्षा परिणाम जारी, 27 और 28 जनवरी को होगी मुख्य परीक्षा

कल होगी तृतीय और चतुर्थ पेपर की परीक्षाः परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह की पारी में 9 से 12 बजे तृतीय प्रश्न पत्र और 2. 30 से शाम 5.30 बजे तक चतुर्थ पेपर का आयोजन होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details