राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंडरगारमेंट शो रूम को चोरो ने बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - अजमेर

अजमेर शहर में चोरी की वारदातें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन चोरों के आगे हताश नजर आ रहा है. रोज चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इस कड़ी में पुष्कर रोड स्थित अंडरगारमेंट के शोरूम को निशाना बनाया और कीमती सामान और नगदी पर चुरा ले गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

By

Published : May 28, 2019, 12:48 PM IST

अजमेर. जिले के पुष्कर रोड हरीभाऊ उपाध्याय नगर में बने अंडरगारमेंट के शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. जहां चोरों कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं चोरो ने अंडर गारमेंट्स सहित महंगे सामानों को पार कर लेकर गए. शहर में देर रात पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही गश्त भी फेल होती हुई नजर आ रही है. क्रिस्चियनगंज थाना पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार श्री राम विहार कॉलोनी में निवास करने वाले मनोज वरयानी ने थाने पर सूचना दी कि पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर में अंडरगारमेंट के शोरूम को चोरो ने निशाना बनाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

अंडरगारमेंट शो रूम को चोरो ने बनाया निशाना

वहीं अज्ञात चोर ने देर रात शोरूम के पीछे का गेट का ताला तोड़कर शो रूम में प्रवेश किया. कीमती सामान सहित गल्ले में रखे 5 से 6 हजार रुपये पर भी हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात में साफ तौर पर नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details