अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले (International Pushkar Fair 2022) का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सीएम यहां ध्वजारोहण के साथ ही ब्रह्मा मंदिर के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के उपरांत पुष्कर सरोवर तट पर महाआरती व दीपदान कार्यक्रम में (CM Gehlot will inaugurate fair) शामिल होंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत शाम 4 बजे हैलीपेड पर उतरेंगे, जहां से वो सीधे मेला ग्राउंड जाएंगे. मेला ग्राउंड में सीएम विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे. इसके उपरांत पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यहां से ही सीएम अजमेर स्मार्ट सिटी (Ajmer Smart City) व अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे.
इसे भी पढ़ें - Special : मानगढ़ धाम से प्रधानमंत्री करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आदिवासियों के जरीए सत्ता वापसी की तैयारी
वहीं, प्रदर्शनी में व्यवसायिक संस्थानों की ओर से उनके उत्पाद व सेवाओं की जानकारी दी जाएगी. इसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस दौरान सीएम गहलोत राजीविका के स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्पादित वस्तुओं की बिक्री को लगे स्टॉलों का भी शुभारंभ करेंगे. यहां प्रदेश भर से 52 स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल लगाए हैं.
इसके बाद सीएम ब्रह्मा मंदिर (CM Gehlot will visit Brahma temple) के समीप बने नवीन सुविधा संरचना (एंट्री प्लाजा) का लोकार्पण करेंगे और फिर जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर आगे पवित्र सरोवर की पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पुष्कर के 52 घाटों पर सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. इसके बाद सीएम किशनगढ़ के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि सीएम गहलोत के पुष्कर दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, अबकी लंपी संक्रमण के मद्देनजर मेले में पशुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.