राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता को पैरालाइज होने की बात सुनकर घर जा रहा कांस्टेबल हुआ सड़क हादसे में गंभीर घायल - jln hospital

अजमेर के गेगल में एक कांस्टेबल सड़क हादसे में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उनके पिता को पैरालाइज हो गया था जिसके चलते वे घर की ओर निकले थे. लेकिन इस बीच वे सड़क हादसे का शिकार हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

अजमेर सड़क हादसे में कांस्टेबल अरविंद गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jul 17, 2019, 7:38 PM IST

अजमेर.सिविल लाइन थाने में तैनात कांस्टेबल अरविंद की कार गेगल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है.

अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि अरविंद सिविल लाइन थाने में तैनात है. उसने बताया कि उसके घर से अचानक फोन आया की उसके पिता को पैरालाइज का अटैक आया है. इस पर उसने कंट्रोल को सूचना दी और अपनी कार लेकर घर के लिए रवाना हो गया.

अजमेर सड़क हादसे में कांस्टेबल अरविंद गंभीर रूप से घायल

उसके बाद उसकी कार गेगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कांस्टेबल को जेएलएन अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. सरिता सिंह ने बताया कि यह हादसा किस तरीके से हुआ यह अरविंद ही बता पाएगा. हालांकि उसके परिजनों ने गेगल थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details