केकड़ी (अजमेर). नगर के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर गई राजस्व टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में गिरदावर, पटवारी सहित कई राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए केकड़ी रेफर किया गया है. वहीं हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरूवार रात को सावर तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी का चोरी-छुपे परिवहन हो रहा है. इसके बाद सावर तहसील से गिरदावर रामकल्याण मीणा, टांकावास पटवारी सियाराम मीणा सहित राजस्व टीम तहसील की कार लेकर मौके पर पहुंची. इसी बीच वापस आते समय ग्राम टांकावास और राजपुरा के बीच रोड पर बाइक पर सवार हथियारों से लैंस बजरी माफियाों ने तहसील की कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया. जिससे कार बेकाबू होकर रोड के पास गड्ढे़ में गिर गई. इसी दौरान बजरी माफियों ने पत्थर और लाठियों से राजस्व टीम पर हमला बोल दिया.