राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः अतिक्रमण के खिलाफ चली वन विभाग की जेसीबी...11 दुकानें ध्वस्त - अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

अजमेर के पुष्कर में वन विभाग ने राजकीय राजमार्ग पर स्थित जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया. 11 पक्के दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई के लिए वन विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस की सहायता ली.

action on illegal encroachment, 11 shops Demolished in puskar , अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Aug 23, 2019, 5:05 PM IST

पुष्कर (अजमेर).पुष्कर वन विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर लीलासेवड़ी गांव में राजकीय राजमार्ग पर स्थित जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया. जेसीबी की मदद से इस जमीन पर बने 11 पक्के दुकानों को तोड़ा गया.

बता दें, कि वन विभाग की इस जमीन पर यह अतिक्रमणकारी लंबे समय से जमे हुए थे. जब भी हटाने का प्रयास हुआ तो विरोध के चलते कार्रवाई अमल नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और वन विभाग के भारी जाप्ते के वजह से अतिक्रमियों की और से कोई खास विरोध नहीं हुआ. कुछ महिलाओं ने गाली गलौच का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस बल के डर से वे भी दूर ही रही.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

ये पढ़ें: अजमेर: क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में देर रात हुई लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

इस कार्रवाई को सहायक वन संरक्षक लोकेश कुमार शर्मा और क्षेत्रीय वन संरक्षक विजय कुमार टेलर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. इस दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुष्कर तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर और सीआई हरेंद्र शर्मा तैनात रहें. .साथ ही सर्किल के कई थानों और लाइन से आये करीब दो सौ जवान तैनात रहें. वन विभाग के भी सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहें.

वहीं, अतिक्रमणकारियों ने विभाग की ओर से पूर्व नोटिस पर कार्रवाई के डर से अपने स्तर पर अस्थायी अतिक्रमण हटा लिए थे. बचें पक्कें निर्माणों को तीन जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details