राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: गुजरात की युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आठवां आरोपी गिरफ्तार - सामूहिक दुष्कर्म

अजमेर में घूमने आई महिला के साथ दुष्कर्म कर लूट की वारदात हुई थी. वहीं,इस दुष्कर्म में शामिल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन एक आरोपी की तलाश पुलिस को थी. वहीं, अब आठवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर की खबर, Robbery case

By

Published : Oct 4, 2019, 10:06 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना पुलिस ने अजमेर घूमने आई पालनपुर गुजरात की युवती से दुष्कर्म कर लूट की वारदात करने वाले आठवें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म कर लूट की रकम लेकर फरार होने वाले मेहता मार्केट श्री टॉकीज के नजदीक रहने वाले वरुण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इस आरोपी को लेकर कई राज्यों में दबिश दी लेकिन पुलिस को चकमा देकर आरोपी हर स्थान से फरार हो रहा था.

गुजरात की युवती से सामूहिक दुष्कर्म

पढ़ें- बेनीवाल का डूडी कार्ड, उप चुनाव में फंसी कांग्रेस

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अजमेर से ही गिरफ्तार किया है. घटना 11 अप्रैल 2019 की है जब गुजरात से अजमेर घूमने आई एक युवती से सुभाष नगर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. जिसमें शामिल सात आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं और अब मुख्य आरोपी वरुण को भी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस ने आरोपी वरुण को पापड़दा से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details