राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा पहुंचे केकड़ी, लिया क्षेत्र का जायजा - ajmer kekdi news

अजमेर के केकड़ी में जिला कलेक्टर आगजनी की घटना का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने सापुंदा रोड स्थित क्वॉरेंन्टाइन सेंटर आदिनाथ वाटिका का निरीक्षण भी किया.

Vishwamohan Sharma visit, District Collector kekdi visit
Vishwamohan Sharma visit

By

Published : May 9, 2020, 10:15 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा शनिवार दोपहर के बाद केकड़ी दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने केकड़ी के सदर बाजार इलाके में स्थित कन्हैया बैंगल्स की दुकान पर आगजनी की घटना का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम और फायर कर्मचारियों से आग की घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आग बुझाने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने लिया केकड़ी का जायजा

गौरतलब है कि सदर बाजार स्थित कन्हैया बैंगल्स की दुकान में अचानक आग लग गई थी. आग के चलते दुकान में कॉस्मेटिक सामान, चूड़ी सहित अन्य मणिहारी के सामान जलकर राख हो चुके हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आगजनी की घटना के शिकार दुकानदार से भी बात की. इसके बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने केकड़ी में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित से जानकारी लेते हुए सापुंदा रोड स्थित क्वॉरेंन्टाइन सेंटर आदिनाथ वाटिका का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने पीएमओ से पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की जानकारी ली और उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:चूरू: चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक फ्राइडे, झंडे लहराकर और काली पट्टी बांध जताया विरोध

साथ ही उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किया कि केकड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके चलते डोर टू डोर आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्लान तैयार करने के लिए कहा. वहीं पीएमओ से सैंपल संख्या बढ़ाने पर भी जोर देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details