केकड़ी (अजमेर). जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा शनिवार दोपहर के बाद केकड़ी दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने केकड़ी के सदर बाजार इलाके में स्थित कन्हैया बैंगल्स की दुकान पर आगजनी की घटना का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम और फायर कर्मचारियों से आग की घटना के बारे में जानकारी लेते हुए आग बुझाने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि सदर बाजार स्थित कन्हैया बैंगल्स की दुकान में अचानक आग लग गई थी. आग के चलते दुकान में कॉस्मेटिक सामान, चूड़ी सहित अन्य मणिहारी के सामान जलकर राख हो चुके हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आगजनी की घटना के शिकार दुकानदार से भी बात की. इसके बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने केकड़ी में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित से जानकारी लेते हुए सापुंदा रोड स्थित क्वॉरेंन्टाइन सेंटर आदिनाथ वाटिका का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने पीएमओ से पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की जानकारी ली और उस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री करने के निर्देश दिए हैं.