राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक सुरेश टांक के सहयोग से 20 बेडों का वार्ड तैयार, भामाशाहों के सहयोग से मिली आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें

अजमेर के राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल में 20 अतिरिक्त बेड तैयार किया गया था. जिसका कलेक्टर ने शुभारंभ किया. वहीं भामाशाह के सहयोग से जिला कलेक्टर की मौजूदगी में 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुपुर्द किए.

भामाशाहों ने दिया आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें, Bhamashahs gave oxygen concentrator machines
भामाशाहों ने दिया आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें

By

Published : May 16, 2021, 8:07 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर).क्षेत्र के विधायक सुरेश टांक लगातार कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रयासरत हैं. जहां विधायक टांक के प्रयास रंग लाए और कोरोना महामारी को देखते हुए राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल में 20 अतिरिक्त बेड का वार्ड तैयार किया गया. जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया.

भामाशाहों ने दिया आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें

विधायक सुरेश टांक ने बताया कि 10 लीटर के कंसंट्रेटर लाए गए हैं. जिसके माध्यम से 20 बेड चलाए जाएंगे. विधायक टांक ने भामाशाहों की सहायता से 30 कंसंट्रेटर अस्पताल को दिए जा रहे हैं. एक कंसंट्रेटर दो बेड को चालू कर सकेगा यानी इसके माध्यम से आसानी से 60 बेड चलाए जा सकेंगे. आज 20 बेड के वार्ड का शुभारंभ किया गया है. जिसमें 20 अतिरिक्त मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इससे किशनगढ़ विधानसभा के‌ लोगों को खासी राहत मिलेगी.

विधायक ने बताया कि इस महामारी को देखते हुए उन्होंने मार्बल व्यापारियों से बातचीत की और उनके मित्र इसके लिए आगे भी आए. इस मौके पर विधायक टांक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि हम सक्षम है, तो अन्य की मदद करें, ताकि इस महामारी में थोड़ी राहत मिल सके. इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, तहसीलदार मोहन सिंह राजावत, पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन, डॉ. परसाराम चौधरी, डिप्टी भूपेंद्र शर्मा इस दौरान मौजूद रहें.

पढ़ें-अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी

राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में किशनगढ़ के भामाशाह के सहयोग से जिला कलेक्टर की मौजूदगी में 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुपुर्द किए. साथ ही 10 लीटर के 10 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर (ड्यूल यूज) और 5 लीटर के 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुपुर्द किए. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही जनता को आपसब के सहयोग ने प्राणवायु उपलब्ध कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details