पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में दो गुटों में विभाजित हो रखी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खींचतान लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के स्वागत को लेकर ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple Pushkar) के बाहर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ (fight between congressmen) गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. वहां पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत किया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीएम सुखाराम पिंडेल और तहसीलदार अरविंद कविया मौके पर पहुंच गए. ब्रह्मा मंदिर के बाहर पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर के नेतृत्व में कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर खड़े थे. इसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहले स्वागत को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने के बाद भी दोनों गुटों में आपस में मारपीट लातें और घूंसे चलते रहे. जिसके चलते उनकी गाड़ियों को आगे ही रोक दिया गया. फिर लड़ाई बंद होने के बाद दोनों गुटों ने अलग-अलग यूवा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत कर एक दूसरे की शिकायत की.