पुष्कर(अजमेर). कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शनिवार को अपने दोस्तों के साथ पुष्कर की धार्मिक यात्रा पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया. पंडित कौशल मुखिया ने पटेल को सरोवर की पूजा अर्चना करवाई. इस दौरान पटेल मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में जगत पिता ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है और उन्होंने भगवान से समृद्वि और खुशहाली की कामना की है. आरक्षण आंदोलन के सवाल पर पटेल ने कहा कि उनके आंदोलन की बदौलत ही विशेष वर्ग को दस फीसदी आरक्षण मिल पाया. कांग्रेस में मतभेद के सवाल पर पटेल ने कहा कि यह पार्टी का पारिवारिक मामला है और इसे मिलकर सब ठीक कर लेंगे.
अजमेर: हार्दिक पटेल पहुंचे पुष्कर, कांग्रेस में मतभेद को लेकर दिया ये बयान.. - पुष्कर न्यूज
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शनिवार को अपने दोस्तों के साथ पुष्कर की धार्मिक यात्रा पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में पार्टी की हार पर पटेल ने कहा कि चुनावों में आंधी आती जाती रहती है. पटेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यशैली की सराहना की. पटेल ने कहा कि गुजरात मे कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करेगी. इस दौरान सरोवर के ब्रह्म घाट पर कांग्रेस नेता बैजनाथ पाराशर, विनोद पाराशर, पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूधन पाराशर ने पटेल का स्वागत किया. इससे पूर्व हार्दिक ने अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की थी.