अजमेर.कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री ललित भाटी की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. भाटी को मंगलवार देर शाम को जेएलएन अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां बुधवार रात को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. भाटी के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के मुताबिक, ललित भाटी कई दिनों से अस्वस्थ थे और उन्होंने घर पर खुद को क्वॉरेंटाइन कर रखा था. इसी बीच मंगलवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसी शाम को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उन्हें पहले ऑक्सीजन पर रखा गया. लेकिन, हालत में सुधार ना होने पर उन्हें बुधवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उनके शरीर का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो चुका था.