राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2022 कल होगी अजमेर में, एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक (Assistant Town Planner Exam 2022 in ajmer) नगर नियोजक परीक्षा 2022 शुक्रवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Assistant Town Planner Exam 2022,  Assistant Town Planner Exam in June 16
सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2022.

By

Published : Jun 15, 2023, 4:18 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक ( नगर नियोजन विभाग ) परीक्षा 2022 अजमेर मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले पहुंचना होगा. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर पहले अपलोड किए जा चुके हैं.

43 पदों को लेकर आयोजित की जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 7500 अभ्यर्थि पंजीकृत हैं. आयोग के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन करके सिटीजन ऐप में उपलब्ध recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं.

पढ़ेंः प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

एक घण्टा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थीः आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले पहुंचे. देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और दस्तावेजों की पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. देरी से आने पर जांच में समय लगने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने से अभ्यर्थी को वंचित किया जा सकता है.

पहचान के लिए ये दस्तावेज लाने होंगेःपरीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहचान के लिए मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी ला सकते हैं. इनके आधार पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details