अजमेर. संसदीय सीट अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में जुमलेबाजी के अलावा मोदी ने और कुछ नहीं किया. देश के ऐसे हालत बना दिए जिसमें नफरत घृणा और हिंसा का माहौल है.
गहलोत ने कहा कि यह चुनाव खुली हवा में सांस लेने का है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई अदावत नहीं है लेकिन यह फैसले बीजेपी के लोग खुद ही करते हैं जुमलेबाजी करते हैं. कहते है अच्छे दिन आएंगे. लेकिन अच्छे दिन नही आए, ब्लैक मनी लाने की बात की, ब्लैक मनी नहीं आई. नौजवानों को नौकरी नहीं मिली. मोदी कहते हैं 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो यहां बैठे लोग ही बताएं कि 70 साल पहले क्या था और अब इन 5 सालों में क्या हुआ सिवाय जुमलेबाजी के.
वीडियोः अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते अशोक गहलोत गहलोत ने सरकार में आने के बाद किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ेगी, दो लाख रुपए तक का किसानों का कर्जा माफ किया गया बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपए भत्ता दिया गया. प्रदेश में एक करोड़ 74 लाख लोगों को दो रुपए किलो गेहूं की जगह एक रुपए किलो गेहूं दिया जा रहा है. लड़कियों की कॉलेज शिक्षा निशुल्क की गई है. पंचायत चुनाव में शिक्षा की अनिवार्यता को खत्म किया गया है. गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पतालों में 600 से अधिक दवाइयां दी जाती है.
लोकतंत्र में जनता ही माई बापः गहलोत
गहलोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है और इसके मायने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में भय का माहौल है लेकिन लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होते हैं. अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघु झुनझुनवाला को समर्थन देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला की अजमेर में उद्योग इकाइयां खोलकर बेरोजगारों को रोजगार देने की सोच है. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि यहां कामयाब नहीं हुए तो सरकार आपके काम पूरे करेगी. गहलोत ने मतदान करने की लोगों से अपील की और कहा कि चुनाव में एक एक वोट कीमती होता है. एक वोट से अटल सरकार बनते रह गई थी 1 वोट से सीपी जोशी विधायक नहीं बन पाए.