अजमेर.करवा चौथ के अवसर व्रत रखने वाली सुहागिनों को गुरुवार शाम चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार था. महिलाएं पूजन थाली सजाकर सभी चंद्रमा के निकलने के लिए प्रार्थनाएं कर रही थीं. लंबे इंतजार के बाद चांद के दीदार हो ही गए. सुबह से ही महिलाओं ने करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर दी थी. महिलाओं द्वारा हाथों में मेहंदी लगा कर और शृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्होंने सुबह से ही करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर दी थी. उन्होंने वह व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. शाम को जब चांद नजर आया तो पूजन के बाद छलनी में से अपने पति को देखते हुए उन्होंने व्रत खोला और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत खोला. ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि इस व्रत को रखने से उन्हें खुशी के साथ-साथ अपने पति का प्यार मिलता है और वह हर साल करवा चौथ के व्रत का इंतजार भी करती है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
वहीं कई मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी यह व्रत रखा गया. बातचीत में शमा खान ने कहा कि यह व्रत बेहद खास है. जिसका सभी को इंतजार रहता है और हर कोई महिला अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए इस व्रत को रखती है. बताया जाता है कि चंद्र दर्शन शुभ माना गया है. चंद्रमा आयु यश और समृद्धि का भी प्रतीक है. वहीं ज्योतिषाचार्य के अनुसार चंद्रमा अपनी उच्च राशि में है. करवा चौथ पर शिव परिवार की पूजा करने का विधान है, लेकिन मुख्य रूप से गणपति की ही पूजा होती है. विघ्नहर्ता गणेशजी को चतुर्थी का अधिपति देव माना गया है