राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समाज के ठेकेदारों का तुगलकी फरमान, अपने ही गांव में शादी करने पर नवविवाहित जोड़े का हुक्का पानी किया बंद - अजमेर

जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में नाथ समाज के प्रेमी युगल के शादी करने से गांव के ही कुछ लोग नाराज हैं. जबकि लड़का और लड़की के परिजन शादी से रजामंद हैं. ऐसे में गांव में अब कोई भी व्यक्ति उन्हें ना राशन देता है और ना पानी. वहीं, उनकी मदद करने वालों पर भी 25 हजार का जुर्माना लगा दिया है. ऐसे में गुड्डी और मोहन के परिजनों को मजबूरन गांव से बाहर पानी और राशन लाना पड़ रहा है.

नवविवाहित जोड़े का हुक्का पानी बंद

By

Published : Jul 15, 2019, 10:21 PM IST

अजमेर. जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में नाथ समाज के प्रेमी युगल के शादी करने से गांव के ही कुछ लोग नाराज हैं. जबकि लड़का और लड़की के परिजन शादी से रजामंद हैं. बावजूद, इसके कुछ नाराज ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर लड़के और लड़की और उनके परिजनों का गांव से हुक्का पानी बंद करवा दिया है. ऐसे में शादी कर चुके युगल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल, गेगल थाना क्षेत्र के वीर गांव में नाथ समाज के मोहन और गुड्डी बचपन से एक दूसरे को ना केवल जानते थे, बल्कि जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही एक दूसरे के प्रेम पाश में बंध गए. अपने प्यार को सामाजिक बंधन में बांधते हुए दोनों ने अजमेर आर्य समाज में 30 जून को शादी कर ली. दोनों की शादी करने के बाद परिजनों ने भी उन्हें स्वीकार कर लिया. लेकिन, गांव के कुछ लोगों को यह विवाह रास नहीं आया.

नवविवाहित जोड़े का हुक्का पानी बंद

ऐसे में दोनों के एक ही गांव के होने का मुद्दा बनाकर मोहन और गुड्डी की शादी की खिलाफत करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर मोहन और गुड्डी और उनके परिजनों का हुक्का पानी बंद कर दिया. गांव में अब कोई भी व्यक्ति उन्हें ना राशन देता है और ना पानी. वहीं, उनकी मदद करने वालों पर भी 25 हजार का जुर्माना लगा दिया है. ऐसे में मजबूरन गांव से बाहर पानी और राशन गुड्डी और मोहन के परिजनों को लाना पड़ रहा है. अपने ही गांव और घर में गुड्डी मोहन और परिजनों की हालत बेगानों सी हो गई है.

बता दें, गुड्डी और मोहन दोनो पढ़े-लिखे हैं. गुड्डी B.A द्वितीय वर्ष की छात्रा है, तो मोहन B.A प्रथम वर्ष का छात्र है. आर्य समाज में शादी के बाद दोनों एडीएम सिटी और एसपी के समक्ष भी पहले पेश हो चुके हैं. दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर शादी की. शादी में अलग बिरादरी या समान गोत्र का भी कोई झमेला नहीं है. बावजूद इसके बीर गांव के सरपंच सहित कुछ ग्रामीण उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. गुडी ने बताया कि शादी के बाद ग्रामीण पंचायत में आवश्यक दस्तावेज तक उनका नहीं बनने दे रहे हैं. ग्रामीण चाहते हैं कि दोनों गांव छोड़कर चले जाएं.

वहीं, गुड्डी का आरोप है कि उन्होंने गेगल थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई दोषियों के खिलाफ नहीं की. इसलिए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने युगल को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि एसपी के आश्वासन के बाद श्रीनगर थाना पुलिस दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details