अजमेर.उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को अपना 64वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस सप्ताह के तहत उत्तर पश्चिमी रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई.
अजमेर रेल विभाग ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 103 कर्मचारियों को किया सम्मानित - उत्तर पश्चिमी रेलवे
उत्तर-पश्चिमी रेलवे के अजमेर रेल विभाग ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 103 लोगों को किया सम्मानित. इस दौरान उत्तर पश्चिमी रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई.
वहीं सभी को और बेहतर यात्री सेवाएं देने की बात कही गई. इस मौके पर उत्तर पश्चिमी रेलवे के डीआरएम राजेश कुमार कश्यप के साथ तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस मौके पर डीआरएम राजेश कश्यप ने सभी को बधाइयां देते हुए महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कार जीतने के लिए आह्वान किया गया और बेहतर काम कर अपने आप को साबित करने की प्रेरणा दी गई.
कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बालिकाओं द्वारा नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी गई. इसके साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 103 कर्मचारियों को इंडिविजुअल और ग्रुप के 101 लोगों को सम्मानित किया गया. अजमेर मंडल के डीआरएम राजेश कश्यप सहित कई बड़े अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे और सभी उत्कृष्ट लोगों को एक-एक कर सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में डीआरएम ने कहा कि हमें खुशी है कि आज यह लोग डिवीजन स्तर पर सम्मानित हो रहे हैं और हम आशा करते हैं कि जोनल स्तर पर भी कर्मचारी जल्द सम्मानित होंगे.