राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः नौकरी का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी का केस दर्ज - महिला से ठगी

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में ठग ने एक महिला को नौकरी का झांसा देकर 32 हजार रुपए उसके खाते से निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित महिला ने रामगंज थाने में मंगलवार को ठगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

Online fraudulent act of a woman by pretending to be a job, ajmer news, अजमेर न्यूज
नौकरी का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी की वारदात

By

Published : Dec 17, 2019, 5:44 PM IST

अजमेर. ऑनलाइन ठगी की वारदातें अब दिनों-दिन बढ़ने लगी हैं. जिला पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी शहर के हर थानों में ऑनलाइन ठगी की वारदातें दर्ज हो रहीं हैं.

नौकरी का झांसा देकर महिला से ऑनलाइन ठगी की वारदात

बता दें, कि रामगंज थाने में एक वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई है. रामगंज थाना क्षेत्र में ठग ने महिला को नौकरी का झांसा देकर 32 हजार खाते से निकाल लिए. जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

रामगंज थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया, कि रामगंज थाना क्षेत्र हॉल तोपड़दा कॉलोनी निवासी विनीता रोहिल्ला ने रिपोर्ट दी है, कि उसने नौकरी के लिए आवेदन किया था. उसके पास एक कॉल आया. कॉलर ने प्राइवेट बैंक में नौकरी लगाने की बात कहते हुए बैंक खाते की जानकारी लेते हुए ओटीपी नंबर पूछ लिया.

पढ़ेंःकरोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

जिसके बाद उसने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर बता दिए. ओटीपी नंबर बताने के कुछ देर बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें खाते से 32 हजार की रकम निकाल ली गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details