अजमेर.नगर निगम ने सफाई के नाम पर यूजर चार्ज लगाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों से वसूली किए जाने के विरोध में अजमेर के व्यापारियों ने सोमवार को अजमेर बंद (Ajmer closed on call of Sri Ajaymeru Business Federation) रखा. अजमेर के सभी मुख्य और भीतरी बाजार पूर्ण तरह बंद रहे. सुबह कुछ दुकानें खुली थी, जिसे व्यापारियों ने बंद करा दिया. आपात सेवा, शिक्षण संस्थाएं और पेट्रोल पंप बंद से मुक्त रहे.
बता दें कि श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के बैनर तले अजमेर बंद का आव्हान किया गया था. सोमवार को अजमेर के व्यापारियों ने यूजर चार्ज के विरोध में अजमेर बंद रखा. श्री अजयमेरु व्यापारिक महासंघ के बैनर तले तीन महीने से व्यापारी आंदोलनरत है. इससे पहले व्यापारियों में अलग-अलग बाजार बंद कर अपना विरोध जताया था, लेकिन नगर निगम के कानों में जरूर जो नहीं रहेगी तो व्यापारियों ने कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों का समर्थन लेकर अजमेर नगर निगम के यूजर चार्ज के विरोध में सोमवार को अजमेर बंद का आह्वान किया था.
सुबह से ही अजमेर के प्रमुख बाजार ही नहीं भीतरी क्षेत्र के बाजार भी बंद रहे. हालांकि सड़क पर टेंपो ऑटो और मिनी दौड़ते हुए नजर आए. दिन चढ़ने के साथ ही व्यापारी भी अलग-अलग टीमें बनाकर बाजारों में घूमते रहे और दुकान और प्रतिष्ठानों को समझा इसके जरिए बंद कराते रहे. इसी तरह मिनी बस, ऑटो और टेंपो को भी बंद करवाया गया. परिवहन के साधन बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शिक्षण संस्थान स्कूल कॉलेज और कोचिंग को बंद से मुक्त रखा गया. आपात सेवाएं और दवा की दुकानें बंद से मुक्त रही. रोडवेज बस स्टैंड पर बसों का संचालन होता रहा. व्यापारियों ने केवल दुकानों और परिवहन के साधनों को बंद कराने में ही रूचि दिखाई.
ये भी पढ़ें: नगर निगम के यूजर चार्ज से नाराज व्यापारी, अजमेर बंद का आह्वान...
शहर की यह मुख्य बाज़ार रहे बंद: शहर के मुख्य बाजार मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, पड़ाव, कैसरगंज, नला बाजार, दरगाह बाजार, इंडिया मोटर चौराहा, दिल्ली गेट, गंज, महावीर सर्किल, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, रामनगर, फाई सागर रोड, श्रीनगर रोड, ब्यावर रोड, रामगंज, नसीराबाद रोड आदर्श नगर, परबतपुरा, जयपुर रोड की दुकानें पूरी तरह से बंद रही. दोपहर 10 बजे बाद बंद बंद का असर और भी दिखने लगा. बंद की वजह से जहां आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं, जायरीन भी परेशान रहे. चाय, नाश्ता और भोजन की दुकानें भी बंद रही.
व्यापारियों में आक्रोश: नगर निगम के यूजर चार्ज के निर्णय को लेकर व्यापारियों पर खासा आक्रोश है. व्यापारियों के आक्रोश का ही नतीजा है कि सोमवार को अजमेर बंद रहा. व्यापारियों ने बताया कि 3 महीने से यूजर चार्ज का विरोध कर रहे. बावजूद इसके नगर निगम यूजर चार्ज का निर्णय वापस नहीं ले रहा है. इस कारण व्यापारियों को अजमेर बंद का आह्वान करना पड़ा. व्यापारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने किसी भी जिले में यूजर चार्ज वसूलने के आदेश नहीं दिए है. बावजूद इसके अजमेर नगर निगम मनमाने तरीके से यूजर चार्ज वसूल कर रहा है.
उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था पहले भी हुआ करती थी और अब भी हो रही है कई जगहों पर तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के आसपास की सफाई स्वयं के खर्चे पर करवाते हैं. उन्होंने बताया कि यूजर चार्ज को जबरदस्ती व्यापारियों पर थोपा जा रहा है. कोरोना काल में व्यापारी पहले ही परेशान रहें. ऐसे में उन पर यूजर चार्ज लगाना उचित नहीं है. व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम ने यूजर चार्ज के निर्णय को वापस नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन व्यापारी खड़ा करेंगे.