अजमेर.मिली जानकारी के अनुसार मदार रेलवे स्टेशन पर सीक लाइन पर कार्य चल रहा था. इसी दौरान दो डिब्बे जो बिना इंजन के खड़े थे. वे दोनों अचानक पटरी से लुढ़कते शुरू हुए. मदार स्टेशन के पास दोनों ही पटरी से उतर गए. रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा होना सामने आया है.
अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी के डिब्बे पटरी से उतरे...बड़ा हादसा टला - राजस्थान
अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी के दो डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है हालांकि इस हादसे में किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है.
पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां
फिलहाल इस मामले में रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ कहने से साफ इंकार कर दिया है. गनीमत रही कि बिना इंजन ड्राइवर के पटरी पर चल रहे डब्बे से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. अन्यथा रेलवे में एक बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे की सूचना पर रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत टीम मौके पर पहुंची और डिब्बे को सुनियोजित करने की व्यवस्था में तेजी से काम किया गया वहीं इस मामले को लेकर रेलवे प्रशासन है कमेटी का गठन कर जांच के आदेश भी दे दिए है.
Last Updated : Jul 13, 2019, 2:32 PM IST