ब्यावर (अजमेर)जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित पैट्रोल पम्प के पास एक ट्रेलर ने गरम कैमिकल से भरी पिकअप के टक्कर मार दी. जिस कारण पिकअप मे सवार चालक सहित सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने हाईवे एंबुलेस की सहायता से सभी को राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिको को गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हाईवे पर सफेद पट्टी लगाने के काम में आने वाला केमिकल लेकर पिकअप रानी सागर पेट्रोल पम्प के पास पहुंची.