केकड़ी (अजमेर).बीसलपुर बांध में पिछले साल के जलस्तर के लगभग पानी आ गया है. बांध के केचमेंट एरिया में हो रही अच्छी बारिश के चलते बांध में कभी धीमी तो कभी तेज पानी की आवक लगातार जारी है. बता दें कि सोमवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.23 आरएल मीटर दर्ज किया गया है.
बीसलपुर बांध में पेयजल के लिए पर्याप्त पानी एकत्र वहीं बांध में कुल भराव क्षमता 38.70 टीएमसी पानी का 11.20 टीएमसी पानी एकत्रित हो गया है जो कि कुल भराव का 28 प्रतिशत पानी है. त्रिवेणी नदी का गेज 1.75 मीटर की ऊंचाई पर चल रहा है. गत वर्ष 2018 के सितंबर माह में बांध का गेज 310.24 आरएल मीटर पर आकर ठहर गया था.
जिसके बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान की ओर से 2018 सितंबर माह से कटौती के बाद पेयजल सप्लाई की गई थी. जिससे इस वर्ष के मानसून आने तक जयपुर, टोंक, अजमेर जिलों को पेयजल सप्लाई की जा सकी. बांध में अभी भी निरंतर पानी की आवक जारी है जबकि मानसून में अभी 50 दिन शेष बचे हुए हैं.
यह भी पढ़ें :राज्यसभा उप चुनाव के लिए 13 अगस्त को बीजेपी खोलेगी अपने पत्ते: सतीश पूनिया
वहीं, मौसम विभाग द्वारा अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिससे बांध के अपने पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक भरने की उम्मीद है. फिलहाल बांध के केचमेंट एरिया में दो दिन से बारिश नहीं होने के कारण पानी की आवक धीमी हो गई है.