अजमेर.जहां कोरोना के बीच अब तक कोचिंग संचालकों को राहत प्रदान नहीं की गई है. इसी बीच अजमेर में कोचिंग संस्थान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल में अवैध रूप से कोचिंग का संचालन किया जा रहा था. जहां खुलेआम कोरोना संक्रमण गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
बता दें कि अजमेर तहसीलदार प्रीति चौहान द्वारा इस पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां उन्हें मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि लोहागल रोड पर अवैध रूप से कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जहां लगभग 60 से 70 बच्चे कोचिंग में शामिल हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है तो किसी भी बच्चे द्वारा मास्क भी नहीं पहना गया है. कोरोना संक्रमण महामारी के बीच कोचिंग संचालकों को छूट नहीं दी गई.