राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: अवैध रूप से कोचिंग संचालन कर रहे संचालक पर हुई कार्रवाई - लोहागल की खबर

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोचिंग संचालन कर रहे एक संचालक पर कार्रवाई हुई है. यहां खुलेआम कोरोना संक्रमण गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

अजमेर की खबर लोहागल की खबर कोचिंग संचालक अवैध रूप से कोचिंग संचालन अवैध कोचिंग संचालक पर कार्रवाई Ajmer news    News of lohagal    Coaching director  Illegal coaching operations    Action on illegal coaching operator
कोचिंग संचालक पर हुई कार्रवाई

By

Published : Sep 16, 2020, 4:52 PM IST

अजमेर.जहां कोरोना के बीच अब तक कोचिंग संचालकों को राहत प्रदान नहीं की गई है. इसी बीच अजमेर में कोचिंग संस्थान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल में अवैध रूप से कोचिंग का संचालन किया जा रहा था. जहां खुलेआम कोरोना संक्रमण गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

कोचिंग संचालक पर हुई कार्रवाई

बता दें कि अजमेर तहसीलदार प्रीति चौहान द्वारा इस पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां उन्हें मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि लोहागल रोड पर अवैध रूप से कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जहां लगभग 60 से 70 बच्चे कोचिंग में शामिल हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है तो किसी भी बच्चे द्वारा मास्क भी नहीं पहना गया है. कोरोना संक्रमण महामारी के बीच कोचिंग संचालकों को छूट नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें:पाली में SOG की नकल गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोचिंग संचालक गिरफ्तार

माकड़वाली पटवारी आफताब ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहागल क्षेत्र में कोचिंग सेंटर चलने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां कोचिंग सेंटर को बंद करने के बाद सभी बच्चों को कोचिंग से बाहर निकाल दिया गया. इसके अलावा कोचिंग संचालक पर मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण गाइडलाइन की संचालक द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details