अजमेर. जिले पॉस्को न्यायालय के विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चंद्र गुप्ता ने एक नाबालिक लड़की से को अगवा कर बलात्कार के मामले में आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास के साथ-साथ 50 हजार का अर्थदंड लगाया है. आरोपी का नाम कौशल किशोर माली निवासी ब्यावर के बोरा कॉलोनी का रहने वाला है.
विशिष्ट लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कौशल किशोर पीड़िता को पहले से ही जानता था. वह 16 जनवरी 2017 को स्कूल से लौटने के बाद पीड़िता को बाइक पर अगवा कर ले गया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अहमदाबाद, जयपुर समेत कई स्थानों पर लेकर गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया.