राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wall Collapsed in Ajmer : नसीराबाद में फैक्ट्री की दीवार गिरने से महिला श्रमिक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नसीराबाद में रीको इंडस्ट्री एरिया में स्थित एक फैक्ट्री की दीवार गिर जाने से दो महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो (Wall collapsed in Ajmer) गईं. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक महिला श्रमिक को इलाज के लिए अजमेर रेफर किया गया है.

Accident due to wall collapse in Ajmer, one woman died, other injured
: नसीराबाद में फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक महिला श्रमिक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jul 4, 2022, 8:46 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). रीको इंडस्ट्री एरिया में एक फैक्ट्री की दीवार की गिर जाने से हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो (Wall collapsed in Ajmer) गई. महिला श्रमिक के जेठ की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घायल महिला श्रमिक बादाम को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक इंडस्ट्री एरिया में एक पत्थर पीसने की फैक्ट्री में दोनों महिलाएं मजदूरी का कार्य कर रही थीं. अचानक पास की फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार गिर जाने से दोनों महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो (Accident due to wall collapse in Ajmer) गईं. अन्य मजदूरों ने दोनों महिला श्रमिकों को बाहर निकाला. दोनों को नसीराबाद अस्पताल लाया गया. जहां पर एक महिला श्रमिक गीता को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल महिला श्रमिक को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें:निर्माणाधीन दीवार गिरने से मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत...8 घंटे बाद बाहर निकाला शव

मामले की रिपोर्ट मृतका के जेठ श्री राम ने सदर थाने में रिपोर्ट दी. इसमें जेठ ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी गीता व गांव की ही बादाम रीको इंडस्ट्री एरिया में श्याम मिनरल्स पर करीब 3 माह से मजदूरी का काम कर रही है. सोमवार को पड़ोस की फैक्ट्री की दीवार गिर गई. दीवार जर्जर अवस्था में थी. दीवार गिरने से भाई की पत्नी गीता व अन्य महिला श्रमिक बादाम गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. जहां पर गीता को मृत घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details