पुष्कर(अजमेर). जिले के पुष्कर उपखंड में एक व्यक्ति के हवा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फायरिंग के सीसीटीवी वीडियो की सच्चाई का पता लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. फिलहाल, पुष्कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, शनिवार शाम से यह वीडियो चर्चा में आया, जिसमें एक व्यक्ति को हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. मामले को लेकर पुष्कर नगरपालिका के कांग्रेसी पार्षद और नेताओं ने पुष्कर विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह विधायक 9 महीने की बच्ची को लेकर विधानसभा पहुंचे थे उसी तरह पुष्कर में हुई फायरिंग की घटना को विधानसभा में उठाया जाए.