अजमेर. मांगलियावास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बीते गुरुवार दोपहर 6 लोगों ने मांगलियावास कट के पास कार चालक को बंधक बनाकर जंगलों में ले जाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मांगलियावास पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
मामले में 21 जनवरी गुरुवार को अजमेर के जवाजा थाना रावत माल निवासी गणपत पुत्र भंवर सिंह जाति रावत ने मांगलियावास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पुष्पेंद्र सिंह ब्यावर की अर्टिका गाड़ी का चालक है जो गुरुवार को सुबह गाड़ी लेकर 11 बजे ब्यावर से तीन लड़के को अजमेर तक के लिए लिफ्ट देकर रवाना हुआ. अजमेरी गेट होटल मांगलियावास के सामने करीब 11 बजे पहुंचा तो उन लड़कों ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई.
तभी तीनों में से एक लड़का गाड़ी मैं पीछे वाली सीट पर बैठ गया. बाकी के दो लड़के आकर उसके साथ मारपीट करने लगे और हाथ-पैर बांधकर पिस्टल तान दी. उन्होंने गाड़ी को कट से वापस ब्यावर की तरफ घुमा कर रवाना की और रानीसागर गांव के पास जंगल में गाड़ी ले जाकर जूतों की लेस से हाथ चालक का हाथ-पैर बाधकर व मुंह पर कपड़ा बांध दिया और जंगलों में फेंक दिया.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: CID क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 96 किलो डोडा चूरा, तीन तस्कर गिरफ्तार
घटना के बाद मांगलियावास थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर लूट की वारदात का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी. पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई आरंभ की. इस दौरान पुलिस ने लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर का विश्लेषण किया. आखिरकार पुलिस ने डकैती व लूट के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस टीम में यह थे शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी, ग्रामीण डिप्टी राजेश वर्मा, थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत, कांस्टेबल विनोद कुमार, अरविंद सिंह, जोराराम, सांवरलाल, गिरधारी टीम में शामिल थे.