अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की तबियत बिगड़ी तो उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया. जहां से उसे जनाना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, जब चिकित्सकों ने 15 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती होने की बात परिजनों को बताई, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना जब चिकित्सक कर्मियों ने पुलिस को दी, तो पुलिस हरकत में आई. अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने तुरंत नाबालिग के बयान लिए और उसके आधार पर एक शिक्षक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. लेकिन बाद में यह बात झूठ साबित हुई और पीड़िता ने उसके किराए के मकान में ही रहने वाले वासुदेव पर कई बार दुष्कर्म करने और धमकी देने की बात बताई.
पढ़ें-बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य गिरफ्तार, थानेदार लाइन हाजिर