अजमेर. देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. राजस्थान के अजमेर में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में रविवार को 25 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा अब 313 के पार पहुंच गया है.
313 मरीजों के आंकड़ों के अनुसार अगर बात की जाए तो उसमें से 8 मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से सामने आए हैं जिसमें 5 लॉ कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर मिले हैं. वहीं 2 मरीज कायड़ क्वारेंटाइन सेंटर से मिले हैं, जिसमें से 2 मरीज रैंडम सैंपलिंग में सामने आए हैं. इसके अलावा 8 मरीज पहले से ही जेएलएन अस्पताल में भर्ती थे जो पहले से ही कोरोना मरीजों के संपर्क में थे जिसकी वजह से इन सभी को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है.
कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद किसी भी गर्भवती महिला को भर्ती करने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. रविवार को सभी चारों महिला गर्भवती थी जिनका कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें चारों महिला पॉजिटिव सामने आई है, उसके बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया है.
JLN अस्पताल में 66 एक्टिव मामले:
मरीजों के आंकड़ों की अगर बात करें तो अब तक जेएलएन अस्पताल में 66 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिसमें अधिकतर मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा रविवार को अजमेर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.