ब्यावर (अजमेर).शहर में मतदान के दौरान वार्ड संख्या 39 की प्रताप कॉलोनी में प्रचार-प्रासर को लेकर कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. इस दौरान आपस में भिडे़ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूसे चलाए. इस मारपीट में नितिन नामक युवक के सिर पर चोट लग गई. जिसे उपचार के लिए राजकिय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया है.
निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल - अजमेर ब्यावर मारपीट खबर
ब्यावर शहर की सरकार के चुनने के लिए किए जा रहे मतदान के दौरान वार्ड संख्या 39 की प्रताप कॉलोनी में प्रचार प्रासर को लेकर कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट में नितिन नामक युवक के सिर पर चोट लग गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भागीदारी
घटना की जानकारी मिलते ही सीआई रमेंद्रसिंह हाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया. जानकारी के अनुसार प्रताप कॉलोनी में निर्दलिय प्रत्याशी सुमन ज्ञानदेव झंवर, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, आने वाले मतदाताओं को अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ता एक दूसरे पर लात घूंसे चलाने लगे.