जयपुर.जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मंगलवार को भी नामांकन जमा कराने का सिलसिला जारी रहा. दोनों लोकसभा की सीटों पर कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. जिसमें जयपुर शहर के 6 प्रत्याशियों ने और जयपुर ग्रामीण में 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कराएं.
जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की ओर से दो नामांकन और जमा कराए कराए गए जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की ओर से भी दो नामांकन और जमा कराए कराए गए. इस तरह जयपुर शहर सीट पर अब तक 17 प्रत्याशी 24 नामांकन जमा करा चुके हैं.वहीं जयपुर ग्रामीण सीट की बात की जाए तो यहां अब तक 5 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन फॉर्म जमा कराए हैं.इस तरह जयपुर में दोनों सीटों पर 22 प्रत्याशी अब तक 31 नामांकन फॉर्म जमा करा चुके हैं.
जयपुर शहर सीट पर इन प्रत्यशियों ने जाम कराए नामांकन
जयपुर शहर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रशांत सैनी, रामचरण जोशी, शोभल सिंह में अपने नामांकन जमा कराए. इसी तरह सवर्ण भारत पार्टी की ओर से संजय गर्ग, बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से उमराव सालोदिया, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की तरफ से राम सहाय मीणा कल्कि ने अपने नामांकन जमा कराए.
आपको बता दें कि रामचरण बोहरा ने15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे. इस दौरान उन्होंने दो नामांकन फॉर्म जमा कराए थे. वहीं बोहरा की ओर से मंगलवार को विधायक नरपत सिंह राजवी और जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने दो और नामांकन फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी जगरूप सिंह यादव को जमा कराए हैं.
जयपुर ग्रामीण सीट पर इन प्रत्यशियों ने जमा कराएं नामांकन
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया.इसके अलावा एपीआईओ पार्टी की तरफ से राजेंद्र कुमार, बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से वीरेंद्र सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दो नामांकन पत्र जमा कराए हैं.
कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थकों ने की नारेबाजी
प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे समर्थकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की. बसपा के कई समर्थक झंडे लगाकर बाइक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आए. पुलिस ने मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रत्याशी के साथ चार अन्य लोग ही कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हो सकते हैं. वहीं प्रत्याशी के साथ आई समर्थक नारेबाजी नहीं कर सकते.