अलवर.आए दिन बदमाश खुलेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बेखौफ बदमाश इसके जरिए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. शनिवार देर रात बदमाशों ने 25 लाख रुपए से भरे हुए एसबीआई बैंक की एटीएम (atm machine loot in alwar) को उखाड़ लिया. ये एटीएम कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के घर के पास स्थित है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर जोन के आईजी (ig reaches alwar after atm loot case) ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने अपराध को कम करने के लिए जरूरी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस में दम है और ये पुलिस को ही साबित करना है. ऐसा करने से बदमाशों में यह मैसेज जाएगा कि अलवर में घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही आमजन में भी सुरक्षा के प्रति बेहतर संदेश जाना चाहिए, क्योंकि होने वाली घटनाओं से लोग भयभीत होते हैं. उनमें डर का माहौल पैदा होता है.