राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / crime

ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश... - अलवर में बदमाशों ने की लूट

अलवर में बदमाशों ने एक ही रात में दो बड़ी घटनाओं (atm machine loot in alwar) को अंजाम दिया है. पहले मामले में एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को उखाड़ने में विफल रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर जोन के आईजी उमेश दत्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया (ig reaches alwar after atm loot case) और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही.

jaipur loot cases
एटीएम मशीन लूट की घटना

By

Published : Mar 13, 2022, 5:53 PM IST

अलवर.आए दिन बदमाश खुलेआम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बेखौफ बदमाश इसके जरिए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. शनिवार देर रात बदमाशों ने 25 लाख रुपए से भरे हुए एसबीआई बैंक की एटीएम (atm machine loot in alwar) को उखाड़ लिया. ये एटीएम कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के घर के पास स्थित है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर जोन के आईजी (ig reaches alwar after atm loot case) ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें उन्होंने अपराध को कम करने के लिए जरूरी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस में दम है और ये पुलिस को ही साबित करना है. ऐसा करने से बदमाशों में यह मैसेज जाएगा कि अलवर में घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही आमजन में भी सुरक्षा के प्रति बेहतर संदेश जाना चाहिए, क्योंकि होने वाली घटनाओं से लोग भयभीत होते हैं. उनमें डर का माहौल पैदा होता है.

एटीएम मशीन लूट की घटना

बदमाशों का नहीं मिल रहा सुराग
आईजी ने पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और अलवर के अलावा भिवाड़ी पुलिस अधिकारियों से भी क्राइम का ग्राफ कम करने को लेकर चर्चा की. उमेश दत्ता ने कहा कि अलवर सीमावर्ती जिला है. यहां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा क्राइम की घटनाएं होती हैं. यहां क्राइम का कल्चर अलग है, साथ ही पुलिसिंग की व्यवस्थाएं भी अन्य जगहों की तुलना में यहां पर अलग है.

पढ़ें-अलवर में बदमाशों ने एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ा, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ने का प्रयास

उन्होंने कहा कि अलवर पुलिस बेहतर काम कर रही है. लेकिन पुलिस को और भी बेहतर करने की आवश्यकता है. साथ ही लोगों में विश्वास बनाना भी पुलिस की जिम्मेदारी है. वहीं, बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस उस एटीएम के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details