राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः प्रदेश में सबसे पहले नगर निगम कार्य समितियों का ऐलान, बनाए गए 19 अध्यक्ष - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर नगर निगम में कार्य समितियों का सोमवार को गठन कर लिया गया है. नगर निगम में 19 कार्य समितियों का गठन किया गया है. जिसमें महापौर, उपमहापौर समेत 19 पार्षदों को समिति अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

udaipur nagar nigam, Working committees of Udaipur Municipal Corporation, उदयपुर नगर निगम कार्य समिति
नगर निगम के कार्य समितियों का गठन

By

Published : Jan 21, 2020, 3:18 AM IST

उदयपुर.नगर निगम की कार्य समितियों का गठन सोमवार को कर लिया गया है. उदयपुर नगर निगम में इस बार 19 कार्य समितियों का गठन किया गया है, जिसमें महापौर, उप महापौर समेत 19 पार्षदों को समिति अध्यक्ष बनाया गया है.

नगर निगम के कार्य समितियों का गठन

बता दें कि वित्त समिति के अध्यक्ष रुचिका चौधरी को बनाया गया है. जबकि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष के पद पर उप महापौर पारस सिंघवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही विद्युत समिति को दो भागों में विभाजित किया गया है. पहले भाग में हेमंत बौहरा को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दूसरे भाग में कुलदीप जोशी को जिम्मेदारी दी गई है.

इसी के साथ भवन अनुमति समिति के अध्यक्ष पद पर आशीष कोठारी को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि निर्माण समिति के अध्यक्ष पद पर ताराचंद जैन को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष पद पर देवेंद्र साहू, महिला विकास समिति अध्यक्ष रेखा ऊंटवाल, नियम समिति अध्यक्ष पद पर सोनिक अजय को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये पढे़े़ंः द्वितीय चरण का चुनावी प्रचार थमा, 2333 सरपंच और 22593 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को मतदान

साथ ही अपराधों का समन समिति अध्यक्ष पद पर महापौर गोविंद सिंह ठाकुर जिम्मेदारी दी गई है. गौशाला समिति अध्यक्ष पद पर भंवर सिंह देवड़ा, अतिक्रमण निरोधी समिति अध्यक्ष पद पर छोगालाल, उद्यान समिति अध्यक्ष पद पर महेश द्विवेदी, राजस्व समिति अध्यक्ष पद पर, अरविंद जारोली, विरासत समिति अध्यक्ष पद पर मदन दवे, प्रचार प्रसार समिति अध्यक्ष पद पर चंद्रकला बोलियां, गैराज समिति अध्यक्ष पद पर मनोहर चौधरी, आपदा राहत समिति अध्यक्ष पद पर महिंद्र भगोरा को जिम्मेदारी दी गई है.

ये पढे़े़ंः अलवर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन पूरा, 29 जनवरी को डाले जाएंगे वोट

सभी समिति अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद उदयपुर के विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर नगर निगम की उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उदयपुर पहला ऐसा शहर है, जहां पर नगर निगम लगातार बैठक कर रहा है. नियमों के तहत समिति का गठन भी कर दिया गया है. अब शहर के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details