उदयपुर.लंबे इंतजार के बाद बुधवार को राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की नींव रखी, तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर कार सेवकों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भजन कीर्तन कर हवन किया गया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण होने पर खुशी व्यक्त की गई. विश्व हिंदू परिषद भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हवन कर देश में शांति और खुशहाली की कामना और कोरोना के अंत को लेकर भी भगवान से मनोकामना मांगी गई.