सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूम्बर किर की चौकी स्टेट हाईवे 53 रोड आमजन के लिए आफत भरी रोड़ बन चुकी है. इस रोड़ पर कई जगह पर बने बडे़-बडे़ गढ्ढो में बरसाती पानी से रोड की हालत बद से बदतर बनी चुकी हैं. जहां एक ओर सरकार विकास की बातों को लेकर बडे़-बडे़ दावे करती हैं. लेकिन, यह दावे सिर्फ हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'
हम बात कर रहे हैं उदयपुर जिले के सलूम्बर - किर की चौकी स्टेट हाईवे रोड़ 53 की जो सलूम्बर के मेवल क्षेत्र से गुजर रहा हैं जिसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी हैं कि क्षेत्र के करावली, गिंगला, ईसरवास, गुडेल आदि गांवों के मुख्य रोड़ पर कई जगह बडे़ - बडे़ गड्ढों से आमजन परेशान हैं.
वहीं, यहा से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक सहित बडे़ यातायात वाहनों को रोड़ पर बने गढ्ढो से निकलने में काफी मशक्कत करके गुजरना पड़ रहा है. साथ ही यहा से गुजरने वाले वाहनधारीयों के साथ हमेशा दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है.
पढ़ें-उदयपुर में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 25 फीट ऊंची बनी मटकी